![]() |
YouTube Channel के Subscriber को Hide कैसे करें ? |
YouTube Channel के Subscriber को Hide क्यों करें ?
यदि आपका YouTube Channel नया है और उस पर शुरू में कम Subscriber आ रहे हैं, और यदि कोई आपके चैनल पर कोई Videos देखता है तो वह सोचता है कि आपके YouTube Channel पर अच्छा कंटेंट नहीं है इसलिए आपके चैनल को Subscribe नहीं करता है।
यदि आपके YouTube Channel पर वीडियो के कंटेंट की Quality बहुत अच्छी है और आप के Subscriber कम आ रहे है तो भी आप अपने YouTube Channel के Subscribe को Hide कर सकते है।
यदि आपके YouTube Channel पर 100000 Subscriber होने वाले हैं और आप अपने फ्रेंड्स(Viewers) को Surprise देना चाहते हैं, तो भी आप अपने YouTube Channel के Subscribe को Hide कर सकते है।
YouTube Channel के Subscriber को Hide कैसे करें ?
1. सबसे पहले आप YouTube.com Open करिए।
2.अब आप अपने Channel के Logo पर क्लिक कर कर Your Channel पर क्लिक करिए।
3. इसके बाद आप CUSTOMIZE CHANNEL के Option पर क्लिक करिए।
4.उसके बाद आप Top पर Video Manager के Option पर क्लिक करिए।
5.अब आप Top Left Side की TRY STUDIO BETA के Option पर क्लिक करिए।
6.Try Studio Beta के option पर क्लिक करने के बाद आप Setting के Option पर क्लिक करिए।
7. Setting के Option पर क्लिक करने के बाद आप Channel के Option पर क्लिक करिए।
8. अब आपको ऊपर 3 Option दिख रहे होंगे उसमे से आप आप Advanced के Option पर क्लिक करें, Advanced का Option पर क्लिक करने के बाद Display the number of people subscribed to my channel को Uncheck करके Save के Option पर क्लिक करिए।
इस तरह से आप अपने YouTube Channel के Subscriber को Hide कर सकते है
अगर आप अपने YouTube Channel के Subscriber को वापस से Show करना चाहते है तो आप Display the number of people subscribed to my channel को Check करके Save के Option पर क्लिक करिए।
0 Comments