Flipkart India की सबसे
popular E-Commerce कंपनी है, जहां पर आपको हर
Electonics,
Lifestyle,
Books,
Daily used items और बहुत कुछ जरूररमंद चीजे खरीद सकते हैं, भारत की 10 सबसे ज्यादा
Online Shopping Website में से 1
Flipkart भी है
।
 |
Flipkart Affiliate Program |
Flipkart सिर्फ सामान खरीदने का माध्यम ही नहीं हैं बल्कि आप
Flipkart Affiliate Marketing से जुड़कर पैसे भी कमा सकते है
। आजकल बहुत सारी कंपनिया अपने
Product को बेचने के लिए
Affiliate Marketing के
Program चलाती हैं, ठीक उसी तरह
Flipkart भी अपने
product को बेचने के लिए
Affiliate Marketing क
Program चलाती हैं
।
यदि आप
Affiliate Marketing के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारा यह
post जरूर पढ़िए :
"Affiliate Marketing क्या हैं?"
यदि आप भी
Flipkart Affiliate Marketing से जुड़ जाते है और आप किसी
Product की
Link को अपनी
Website या
Blog में पोस्ट करते हैं, और कोई भी
visitor आपकी
Link से कुछ सामान खरीदता हैं तो आपको उस
Product का
Commission मिलेगा
।
Also Read: "Affiliate Marketing क्या हैं?"
Flipkart Affiliate Program कैसे join करे?
Flipkart Affiliate Program को
join करना बहुत ही आसान हैं, इसके लिए आपको
Sign Up करके अपने सारी
Informations भरनी पड़ेगी, फिर आप
Flipkart Affiliate Program के सदस्य बन जाते हैं
Flipkart Affiliate Program को
join करने के लिए आप नीचे दी गयी
Steps को
Follow कीजिये।
1.
Flipkart Affiliate Program से जुड़ने के लिए आप
Google में
Flipkart Affiliate Program search करे या यहाँ पर
Click करके
Flipkart Affiliate Program का
Home Page open कर सकते हैं
।
2. अब आप
Join Now For Free के बटन पर
Click कीजिये इसके बाद आपके सामने
Register का
page open जायेगा
।
 |
Flipkart Affiliate Program |
3. अब आप अपना
Email Address,
Password enter कीजिये, इसके बाद आप
Flipkart Affiliate Program के
Terms and Conditions को
accept करके
Register Me के बटन पर
click कर दीजिये
।
 |
Flipkart Affiliate Program |
4.
Register पर
click करने के बाद आपके
Affiliate Account Information का
page खुल जायेगा, इस पेज में आपको अपना
Name,
Country Code,
Mobile No,
Address और सारी
Information भर करके
save Changes पर
click कर दीजिये
।
 |
Flipkart Affiliate Program |
5. अब आप
Website Detail में जाकर अपनी
Website का
URL & दूसरी सारी जानकारी भर दीजिये. अगर आपकी खुद की कोई
website नहीं है तो आप अपने
Youtube Channel की
link भी दे सकते है
।
 |
Flipkart Affiliate Program |
6. अब आप
Payment से
related सारी जानकारी भर दीजिये इसमें आप
Pancard No और अपनी
Bank की सारी जानकारी जैसे की
Bank Name,
Bank Branch,
IFSC CODE,
Account No भर दीजिये इसमें आप
Payment Mode में
EFT select करे यदि आप
Gift Voucher select करेंगे तो
Flipkart आपको आपके
Commission के रुपये की जगह
Gift Voucher देगा।
Affiliate Type में यदि आप किसी
Organisation से जुड़े हुए है तो आप
Organisation को
select करे नहीं तो आप
Individual को ही
select करे
।
 |
Flipkart Affiliate Program |
7. अब आप
Uplaod Documents में अपना
Pancard & Cancelled Cheque को
Scan करके
upload कर दीजिये और
Save & Uplaod पर
click करे, इस तरह आप
Flipkart Affiliate Program के सदस्य बन गए
।
 |
Flipkart Affiliate Program |
अब आप
Home के बटन पर
click करेंगे तो आप
Affiliate Account के
dashboard पर पहुंच जायेंगे, इस तरह आप
Flipkart Affiliate Program से पैसे कमाने के लिए तैयार हैं
।
Flipkart Affiliate Product link कैसे बनाये ?
Flipkart Affiliate Product link बनाने के लिए आप सबसे पहले अपने
Flipkart Affiliate website पर जाकर
login करके उस
product को
search करे जिसे आप बेचना चाहते हैं
product को
search करने के बाद
product की
link copy करके अपने
Affiliate Dashboard पर
Generate Link की जगह
Paste कर दे और
Go पर
Click कर दे
।
 |
Flipkart Affiliate Program |
अब आपको आपका
Affiliate link मिल गया अब आप इस
product की
link को अपनी
website या
blog पर
post कर सकते हैं, और यदि कोई भी
visitor इस लिंक के द्वारा
product खरीदता है तो आपको उस
product का
commission मिलेगा
।
Flipkart Affiliate Program के Dashboard का Overview
 |
Flipkart Affiliate Program |
Flipkart Affiliate Program के Commission का Overview
 |
Flipkart Affiliate Program |
इन सब के साथ साथ आप अपने
Flipkart Affiliate Program पर भी पुरा
control रख सकते हैं, इसके लिए आपको
Menu में सभी
options मिल जायेंगे
।
 |
Flipkart Affiliate Program |
Also Read: "Amazon Affiliate Program से पैसे कैसे कमायें ?"
Flipkart से पैसे कैसे कमाए?
जिस तरह आप अपने
Blog या
Website पर किसी भी
Company के
product को
promote करते हैं, ठीक उसे तरह आप अपने
Flipkart के
product को भी
promote करने के लिए
Search Box,
Banners या
Links का प्रयोग कर सकते हैं, यदि आपकी
website पर
traffiic ज्यादा है तो आप
Banners का प्रयोग कर सकते हैं, तो आप इस तरह
Flipkart Affiliate Program से पैसे कमा सकते हैं
।
Conclusion:
Flipkart Affiliate Program से पैसे कैसे कमायें ? दोस्तों आपको मेरा यह
article कैसा लगा
Comment करके जरूर बताये। अगर आपको मेरा यह
article अच्छा लगा हो तो कृप्या मेरे इस
article को
Facebook,
Twitter या
Google+ पर शेयर जरूर करे. और हमें
Facebook,
Twitter,
Instagram या
Google+ पर
follow करना न भूले।
Also Read: Blog kya hai?(ब्लॉग क्या होता है? ब्लॉग किसे कहते है?)
0 Comments